Meenakshi Kandwal (Aajtak Anchor) Biography in Hindi, Wiki, Age, Caste, Marriage, Husband, Insta & More

नमस्कार दोस्तों, आज हम टीवी जगत की मशहूर महिला पत्रकारों में से एक “Meenakshi Kandwal biography in Hindi” पढ़ने वाले हैं। इस लेख में मीनाक्षी के जीवन परिचय के अंतर्गत इनकी शिक्षा, परिवार, शुरवाती जीवन, पत्रकारिता की शुरवात की कहानी, अवार्ड्स इत्यादि की जानकारी दी गई हैं। 

सबसे पहले मीनाक्षी कंडवाल की जीवनी के मुख्य बिंदुओं को समझते हैं। 

Meenakshi Kandwal (Aajtak Anchor) Biography in Hindi, Wiki, Age, Caste, Marriage, Husband, Insta & More
Meenakshi Kandwal Biography in Hindi (Images)

Meenakshi Kandwal biography, wiki, age, height, weight :

  • नाम (Name) – मीनाक्षी कंडवाल
  • जन्म (Birthday) – 16 मार्च
  • स्थान (Birthplace) – गढ़वाल (उत्तराखंड)
  • पिता (Father’s Name) – मदनलाल कंडवाल
  • माता (Mother’s Name) – पुष्पा कंडवाल
  • भाई (Brothers) – नितीश और प्रशांत कंडवाल
  • बहन (Sister) – सुप्रिया कंडवाल
  • पुरस्कार (Awards) – स्टार टैलेंट हंट (2010)
  • हाइट (Height) – 5 फुट 6 इंच
  • वज़न (Weight) – 58 किलो
  • उम्र (Age) – उपलब्ध नहीं

Anchor Romana Isar Khan Salary


Meenakshi Kandwal wiki / biography in Hindi, family & parents :

वर्तमान में बेबाक एंकर अंजना ॐ कश्यप के साथ “आजतक” में कार्यरत मिनाक्षी कंडवाल का जन्म 16 मार्च को उत्तराखण्ड के गढ़वाल इलाके में हुआ था। इनके पिता का नाम का नाम “मदनलाल कंडवाल” और माँ का नाम “पुष्पा कंडवाल” हैं। इनके 2 भाई और 1 बहन भी हैं। 

बचपन से पत्रकार बनने का सपना देखने वाली मीनाक्षी ने अपने जीवन में कई छोटे – बड़े न्यूज़ चनलों में काम किया हैं। जिनकी जानकारी आगे दी गई हैं। 


Anchor Meenakshi Kandwal siblings, brother, sister : 

इनके माता – पिता की जानकारी तो हमने आपको देदी। लेकिन, अब इनके भाई बहन के बारे में भी जानने का प्रयास करते हैं। मीनाक्षी के 2 भाई हैं जिनका नाम नितीश कंडवाल और प्रशांत कंडवाल हैं। 

मीनाक्षी की एकलौती बहन का नाम सुप्रिया कंडवाल हैं। 


Education (शिक्षा) :

  • Schools – Primary School of Garhwal
  • Colleges – Vivekanand College of Arts and Commerce, Aurobindo Center for Arts and Communication

बचपन से ही पढाई में होशियार रही मीनाक्षी ने गढ़वाल के ही एक स्कूल से अपनी प्राथमिक शिक्षा पूरी की। जिसके बाद ये उच्च शिक्षा के लिए “Vivekanand College for Arts and Commerce”  में भर्ती हुई। लेकिन, मिनाक्षी तो एक पत्रकार बनने का मन बना चुकी थी। 

इसलिए इन्होनें “Aurobindo Centre for Arts and Communication”  से “mass communication (जन संचार)” के क्षेत्र में M.A. की डिग्री ली।

Meenakshi Kandwal “Aajtak” journey (करियर) :

पढाई के दौरान इन्होनें 26 जून 2010 में STAR NEWS के द्वारा आयोजित स्टार न्यूज़ एंकरिंग प्रतियोगिता (Star Talent Hunt) को जीत लिया। जिसके बाद इन्हें “Star News” में काम करने का मौका मिला।

2 सालों तक Star News में काम करने के बाद मिनाक्षी ने स्तीफा दे दिया और “India TV” में बतौर senior news anchor काम करना शुरू किया। 

लेकिन, साल 2015 में इन्होनें India TV से भी स्तीफा दे दिया और भारत के सबसे लोकप्रिय चैनल “AajTak” से जुड़ गई। तब से लेकर अब तक मिनाक्षी aajtak पर एक anchor और senior producer के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। 

Famous shows host :

इतने चैनलों पर कई सालों तक काम करने के बाद इन्हे बहुत अनुभव हो गया था। इसलिए इन्हें aajtak के निम्नलिखित morning prime time shows को सँभालने की ज़िम्मेदारी दी गई।  

  • “एक और एक ग्यारह”
  • “आज सुबह”

इनके न्यूज़ पढ़ने के अंदाज़ को जनता ने बहुत पसंद किया और मिनाक्षी की लोकप्रियता हर दिन बढ़ती चली गई। जिसके कारण इन्हें aajtak के कई लोकप्रिय वार्षिक कार्यक्रम भी संभाले। जैसे – 

  • Sahitya Aajtak 
  • Agenda Aajtak
  • Panchayat Aajtak

Meenakshi Kandwal marriage / husband :

  • Wedding Year – 2018
  • Husband/Spouse – Amit Raina
साल 2018 में मिनाक्षी कंडवाल की शादी “अमित रैना” के साथ हुई। इनकी शादी में कुछ राजनेताओं को भी आमंत्रित किया गया था। 

Hobbies and favourites :

तो अब हम मिनाक्षी की कुछ hobbies और favourites के बारे में पढ़ेंगे :
  • Favourite food – छोले कुल्छे 
  • Favourite Sport – फुटबॉल
  • Favourite Actor – ह्रितिक रोशन
  • Favourite Actress – आलिया भट्ट
  • Hobbies – travelling, photography, reading, watching movies

मिनाक्षी का कहना हैं की अगर वे पत्रकार नहीं बनती तो, या तो वे travell blogger होती या फिर एक motivational speaker.

Anchor Meenakshi Kandwal debut and awards:

  1. Awards – Star Talent Hunt (2010)
  2. Debut Channel – Star-News (2010)

Final words on Meenakshi Kandwal biography in Hindi :

तो दोस्तों, इस लेख में हमने Meenakshi Kandwal (Aajtak Anchor) Biography in Hindi, Wiki, Age, Caste, Marriage, Husband, Instagram, Hobbies & More की जानकारी देने का प्रयास किया। 
यदि हमसे कोई  जानकारी अछूती रह गई हो तो कमैंट्स में ज़रूर बताएं। 
धन्यवाद!!

3 thoughts on “Meenakshi Kandwal (Aajtak Anchor) Biography in Hindi, Wiki, Age, Caste, Marriage, Husband, Insta & More”

Leave a Comment

Why Overwatch 2 Fans Are Flocking to Gundam Evolution Prince George, Sticks His Tongue Out At The Funeral उर्फी जावेद का नया लुक आया सामने, बैकलेस ग्रीन ड्रेस में नज़र आई TMC Leader नुसरत जहान की hot photos हुई वायरल फाइल पेपर से बनी ड्रेस पहने घूमने निकली उर्फी जावेद, वीडियो हुई वायरल