About

नमस्कार दोस्तों, 

हमारी वेबसाइट www.hindibiographyhub.com में आपका स्वागत हैं। इस वेबसाइट पर हमारी पूरी कोशिश रहती हैं की हम विश्व भर के महान लोगों की जीवनी अर्थात उनका जीवन परिचय आप तक हिंदी भाषा में पंहुचा सके। 

हमारे लेख के द्वारा हम, एक सफल व्यक्ति के जीवन में आए उतार – चढ़ाव के बारे में बताने का प्रयास करते हैं। यही नहीं हम इन सफल और महान लोगों की उपलब्धियां, इनसे जुड़े रोचक तथ्य, इनकी विशेषताएं और इनकी दिनचर्या के बारे में सरल भाषा में समझाने का प्रयास करते हैं।

इस साइट पर आपको, खेल जगत, फिल्म इंडस्ट्री, विज्ञान, शिक्षा, साहित्य आदि क्षेत्र से जुड़े लोगों का जीवन परिचय मिलेगा। अगर आपको हमारे किसी लेख में कोई कमी या त्रुटि लगती हे तो आप हमें कमैंट्स में लिख कर बता सकते हैं, हम जल्द से जल्द आपके सुझाव का पालन करने की कोशिश करेंगे।

हम ये उम्मीद करते हैं की आप इसी तरह अपना विश्वास हमारी साइट पर बनाये रखेंगे।

About Admin : 

तो दोस्तों, आपने इस साइट के प्रति हमारे उद्देश्य को तो जान लिया। लेकिन, अब आपको में इस वेबसाइट के फाउंडर अर्थात मेरे बताना चाहूंगा। 

मेरा नाम वैभव पाटीदार हैं और में मध्यप्रदेश और भारत के सबसे स्वच्छ शहर “इंदौर” का रहवासी हूँ। फ़िलहाल में “IPS Academy, Indore” से CS में अपनी engeneering पूरी कर रहा हूँ। 

मेने blogging को क्यों चुना?

मुझे बचपन से ही पढ़ना और लिखना पसंद रहा। लेकिन, वर्ष 2019 के नवमबर महीने में मेने पहली बार ब्लॉग्गिंग के बारे में सुना। उस समय मुझे ज्यादा कुछ समझ नहीं आया। लेकिन, मेने यूट्यूब पर कई सारे वीडियोस देखे और धीरे – धीरे काम करना शुरू किया। 

14 अप्रैल 2020 को मेने अपना पहला domain ख़रीदा लेकिन, काफी समय तक काम करने के बाद भी मुझे उस विषय में सफलता नहीं मिला। 

Hindibiographyhub.com की शुरवात :

तब मेने हिंदी बायोग्राफी वेबसाइट बनाने का विचार बनाया। इसी कड़ी में मेने 15 अक्टूबर 2020 को ये साइट की शुरवात की। फिलहाल में हर तीसरे दिन एक नई जीवनी शेयर करने की कोशिश करता हूँ। 

लेकिन, समय के साथ में blogs की संख्या भी बढ़ने के विचार में हूँ। 

तो में आशा करता हूँ की आप लम्बे समय तक हमारी इस साइट के साथ बने रहेंगें। 

Social Media Profiles : 

धन्यवाद !!