Full Episode: Jugaadu Kamlesh (Shark Tank India) Episode Number, Video, Age, Income, Wife & Family Details

Jugaadu Kamlesh full episode number, wiki, biography, contact number, address. Jugaadu Kamlesh company name, Instagram, and Twitter id. Jugaadu Kamlesh’s old viral video & success story.

जुगाड़ू कामलेश, ये नाम आज भारत के कोने कोने में लिया जा रहा हैं और ऐसा हो भी क्यों ना? जुगाड़ू कमलेश की कहानी सुनने के बाद हर कोई, इनकी तारीफ करते नहीं थक रहा हैं। दिसंबर 2021 में शुरू हुए “Shark Tank India” show में जब जुगाड़ू कमलेश ने अपनी कहानी बताते हुए अपना प्रोडक्ट दिखाया तो सब हैरान रह गए। लेकिन, फिर भी किसी shark ने इनके business “KG Agrotech” में इन्वेस्ट नहीं किया।

तब निराश हो चुके कमलेश को shark Piyush bansal ने 40% equity के बदले 10 लाख रुपए इन्वेस्ट किये और 20,00,000 रुपए का लोन भी दिया 0% interest rate पर। बस यही वीडियो धीरे धीरे भारत के कोने कोने में फैलने लगी और हर कोई कमलेश और shark पियूष की सराहना करने लगा।

Jugaadu Kamlesh Product Video

कमलेश ने sharktank India के मंच पर बताया की, एक किसान को अपने खेतों में कीटनाशक (pesticides) का छिड़काव करने के लिए, 15 – 20 किलों का pump लेकर कई घंटों तक चलना पड़ता हैं, जिससे उनके शरीर में काफी दर्द होता हैं। और हानिकारक pesticides के आँखों में जाने पर कई गंभीर बीमारियां भी होने लगती हैं। और यही सब जब उन्होंने अपने पिता के साथ होते हुए देखा तो उन्हें काफी दुःख हुआ।

तब साल 2017 में कमलेश पूरी रात उस समस्या का समाधान ढूंढ़ते रहें और अपने दिमाग में एक डिज़ाइन तैयार किया। फिर अगले दिन इन्होनें अपने आस पास से कई कबाड़ का सामान इकठ्ठा कर एक साइकिल जैसी मशीन बनाई, जिसके माध्यम से किसान अपना tank (दवाई पंप) उस साइकिल पर रख कर, पूरे खेत में दवाई का छिड़काव कर सकते हैं, वो भी बिना किसी समस्या के।

इस अविष्कार की वीडियो को जब साल 2017 में कमलेश ने यूट्यूब पर उपलोड किया तो, वो रातों-रात वायरल हो गई और उसे 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा। जिसके बाद कई अखबारों में इसका जिक्र होने लगा। और साल 2021 में इन्हें shark tank India के मंच से अपने प्रोडक्ट के साथ-साथ अपनी कहानी भी लोगों तक पहुँचाने का मौका मिला।

Jugaadu Kamlesh Shark Tank India Full Episode (Ep. No. 24)

Jugaadu Kamlesh Viral Video

Quick Biography of Jugaadu Kamlesh

NameKamlesh Ghumare
NicknameJugaadu Kamlesh
Date of BirthYear 1992
BirthplaceTarpada, Malegaon
Father’s NameNanasaheb Ghumare
Mother’s Name
Episode Number 24
BrotherNilesh Ghumare
Sister
WifeUnmarried
ProfessionFarmer,
Jugaadu Inventor,
Founder of KG Agrotech
Famous Forfamous for his jugad (invention) of trolly spray presented in Shark Tank India
ReligionHindu
CasteGhumare
NationalityIndian
HometownTarpada, Malegaon
Current AddressTarpada, Malegaon
HobbiesInventions,
Farming,
Dancing
Cars
Bikes
Age30 Years (in 2022)

Jugaadu Kamlesh Ghumare Wiki-Biography

जुगाड़ू कमलेश का जन्म महाराष्ट्र के मालेगाव से 20 किलोमीटर दूर तरपड़ा गांव में एक किसान परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम नानासाहेब घुमरे हैं, जो पिछले कई दशकों से खेती करते आए हैं। कमलेश के बड़े भाई नीलेश घुमरे, भारतीय सेना में हैं। बचपन से ही कमलेश को किसी भी काम में जुगाड़ लगाने का काफी शौक रहा, और ये अपने आस-पास हो रही चीज़ों में कुछ ना कुछ नया करने की सोचते रेहत थे और इसी सोच के कारण आज कमलेश पूरे देश में फेमस हो गए।

Shark Tank के मंच पर कमलेश ने कहा था की, “वो एक किसान हैं और किसान कभी किसी के लिए नौकरी नहीं करता हैं” और इनकी इसी बात ने पियूष बंसल का दिल जित लिया। और जब शार्क टैंक ख़त्म हुआ, तब पियूष बंसल ने एक वीडियो शेयर की, जिसमे उन्होंने बताया की, वे अपने घर की छत पर कमलेश के साथ उनके बिज़नेस को आगे बढ़ने की बात कर रहे हैं, और डिजाइनिंग के लिए पियूष ने एक डिज़ाइनर को भी हायर किया हैं।

Education Qualification

SchoolGovernment School of Malegaon
College
DegreeBCA (Drop-out)
  • जुगाड़ू कमलेश ने अपनी शुरवाती पढाई एक गवर्नमेंट स्कूल से पूरी की।
  • ये कॉलेज तो गए लेकिन, पढाई में रुचि ना होने कारण, इन्होने अपना BCA का कोर्स भी बिच में ही छोड़ दिया।

Marriage Details – Girlfriend & Affairs

Marital StatusUnmarried
Wife’s NameNone
Girlfriend’s Name
  • कमलेश की शादी से जुड़ी हमें कोई जानकारी नहीं मिली, हमारे मुताबिक कमलेश की अभी तक शादी नहीं हुई हैं।

Jugaadu Kamlesh with Piyush Bansal Video

Physical Appearance

Heightin feet & inches – 5’1″ft
in cm – 155cm
in meters – 1.5m
Weight55 kg
(Approx)
  • जुगाड़ू कमलेश की height 5 फुट 1 इंच हैं और इनका वज़न लगभग 55 किलो हैं।

Social Media Account Links

Instagram ID@jugaadu_kamlesh20k+
Facebook ID
Twitter ID
YouTube ChannelJugaadu Kamlesh17k+
  • वायरल होने के बाद Jugaadu Kamlesh के instagram account और youtube channel पर followers की संख्या तेज़ी से बढ़ने लगी।
  • अभी कमलेश के इंस्टाग्राम पर 17k followers हैं।
  • इन्होनें साल 2017 में अपने यूट्यूब चैनल की शुरवात की थी, जिस पर अभी 20k subscribers हो चुके हैं।

Income & Net Worth of Jugaadu Kamlesh

Income SourcesFarming
Income Per Month5k – 10k Rs
Net Worth
  • जैसा की हमने बताय की, कमलेश एक किसान परिवार से हैं और इनके पास ज्यादा ज़मींन भी नहीं हैं। जिस वजह से ये महीने का सिर्फ 5 से 10 हज़ार ही कमा पाते हैं।
  • लेकिन, शार्क टैंक से इन्वेस्टमेंट मिलने की बाद ये अपनी बिज़नेस को काफी तेज़ी से आगे बढ़ा पाएंगे और भविष्य में अपनी आर्थिक स्थिति को काफी मज़बूत कर पाएंगे।

Contact Details

Contact Number
Whatsapp Number
E-Mailkamleshghumare1234@gmail.com

Awards and Achievement

AwardsRise Startup to Unicorn Award 2022
AchievementPresented his product on Shark Tank India,
Piyush Bansal funded 10 Lakh + 20 Lakh Rs
  • वैसे, तो जब साल 2017 में इनका अविष्कार यूट्यूब पर वायरल हुआ था। तब कई newspaper और news channels वालों ने इस खबर को कवर किया था।
  • लेकिन, वो ज्यादा दिन तक नहीं चला। लेकिन, अब तो कमलेश को Rise Startup to Unicorn Award 2022 से सम्मानित भी किया जा चूका हैं।

यह भी पढ़ें :

Leave a Comment

Why Overwatch 2 Fans Are Flocking to Gundam Evolution Prince George, Sticks His Tongue Out At The Funeral उर्फी जावेद का नया लुक आया सामने, बैकलेस ग्रीन ड्रेस में नज़र आई TMC Leader नुसरत जहान की hot photos हुई वायरल फाइल पेपर से बनी ड्रेस पहने घूमने निकली उर्फी जावेद, वीडियो हुई वायरल