Saima Qadri (Shy Styles) Age, Height, Husband, Love Story, Income & more

Points Covered: Saima Qadri age, biography, net worth, height in feet. Shy styles (Saima Qadri) marriage album, husband name, daughter name, education qualifications, and family details.

Saima Qadri एक famous makeup artist और YouTuber है, जो साल 2016 से ही यूट्यूब पर मेकअप से रिलेटेड वीडियोस बनाती आई हैं। फिलहाल तो साइमा के यूट्यूब चैनल “shy styles” पर 1.5 million से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं। लेकिन, साथ ही इनका एक vlog channel भी है, जिसका नाम “ShyStyles Vlogs” हैं। जिस पर भी 700k से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं।

साइमा केवल अपने मेकअप वीडियोस से ही नहीं बल्कि, अपनी lovestory के कारण भी काफी वायरल हुई। जनवरी 2022 में इन्होनें अपने चैनल पर अपने husband Mayank Singhal के साथ अपनी लवस्टोरी को 2 पार्ट में शेयर किया। इन वीडियोस को भी जनता का काफी ज्यादा प्यार मिला और मयंक और सायमा की जोड़ी रातों-रात वायरल होती गई।

Shy Styles (Saima Qadri) Age, Birthday & Family Details

NameSaima Qadri
Date of Birth22 January 1993
BirthplaceDelhi
Father’s NameN/A
Mother’s NameN/A
BrotherFaheem Qadri
SisterN/A
HusbandMayank Singhal
ProfessionMakeup Artist,
Youtuber,
Vlogger
Famous ForMakeup Tutorials
Age29 Years (in 2022)

Read Also: Hema Rathore Champawat Age, Husband, Income & Net Worth

Saima Qadri (Shy Styles) Wiki/Biography

29 साल की सायमा का जन्म 22 जनवरी 1993 को दिल्ली के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। शुरवात से ही इन्हें मेकअप करने का काफी शौक रहा, जिस वजह से इन्होनें सिर्फ 22 साल की उम्र में अपना यूट्यूब चैनल बना लिया और अपनी फॅमिली से छुप-छुप कर वीडियोस बनाने लगी। शुरवात में इन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा और 1 लाख सब्सक्राइबर्स करने में ही इन्हें काफी समय लग गया।

साल 2016 में जब सायमा की मुलाक़ात मयंक से हुई, तब से ही दोनों काफी अच्छे दोस्त बन गए और धीरे धीरे इनकी दोस्ती गहरी होती गई। सायमा के एक successful youtuber बनने के पीछे भी मयंक का काफी बड़ा हाथ रहा। मयंक ने सायमा को शुरू से सपोर्ट किया, और तो और सायमा को उस समय एक महंगा फ़ोन भी गिफ्ट किया। जिससे वो अच्छे से अच्छे वीडियोस बना सके।

Religion, Caste & Nationality

सायमा का जन्म मुस्लिम परिवार में हुआ था, जिस वजह से वह बचपन से इस्लाम को मानती आई। लेकिन, जब इनकी शादी मयंक के साथ हुई तो हिन्दू धर्म में भी इनका interest बढ़ने लगा। फिलहाल तो ये दोनों धर्मो को बराबर सम्मान देती हैं।

ReligionIslam
CasteQadri
NationalityIndian

Read Also: Aditya7Pute Age, Girlfriend, Wife, Income, Net Worth & more

Hometown & Current Address

सायमा बचपन से ही दिल्ली में पली-बड़ी और फिर इनकी शादी भी दिल्ली के मयंक सिंघल से हुई। फिलहाल तो ये दिल्ली में ही अपने सास-ससुर के साथ रहती हैं।

HometownDelhi
Current location (Address)Delhi

Saima Qadri Husband, BF & Daughter Name

Marital StatusMarried
Husband’s NameMayank Singhal
Boyfriend’s NameMayank
Son’s NameNone
Daughter’s NameMysha

Read Also: Vicky Karma Vlogs (Mr and Mrs Karma) Age, Income & Net Worth

Saima & Mayank Love Story

सायमा और मयंक ने अपनी लवस्टोरी वीडियो में अपनी पूरी कहानी सुनाई। जिसमे उन्होंने बताया की दोनों की पहली मुलाक़ात साल 2016 में हुई थी। शुरवात में तो दोनों सिर्फ दोस्त थें लेकिन, धीरे-धीरे दोनों साथ में ज्यादा समय बिताने लगे। सायमा बताती हैं की, अगर वो मयंक को किसी भी चीज़ के बारे में बताती थी , तो मयंक अगले ही दिन वो चीज़ सायमा के लिए ले आता था।

इन्होनें ये बताया की इन्होनें कभी एक दूसरे को प्रोपोज़ भी नहीं किया, इनकी दोस्ती ही समय के साथ एक relationship में बदल गई। लेकिन, इस पूरी प्रोसेस में 6 साल बित गए। फिर दोनों के घरवाले, जो इनकी कहानी से पूरी तरह अनजान थे – इन्हें शादी के लिए फाॅर्स करने लगे। तब बड़ी हिम्मत के साथ दोनों ने अपने परिवार वालों को मनाया। मनाना काफी मुश्किल था, क्यूंकि केवल इनके धर्म ही अलग नहीं थे। बल्कि, इनके बिच 4 बोहोत बड़े अंतर थें –

  • पहला, तो दोनों की जाती के साथ-साथ धार्म भी अलग-अलग थे।
  • दूसरा, दोनों की हाइट में काफी अंतर था। सायमा की हाइट हैं -> 5 फुट 1 इंच और मयंक की हाइट हैं -> 6 फुट 7 इंच
  • तीसरा, इनकी हाइट के साथ-साथ इनकी उम्र में भी काफी अंतर थे क्यूंकि, सायमा मयंक से 2 साल बड़ी थी।
  • चौथा, इन दोनों का financial status (आर्थिक स्थिति) भी काफी ऊपर-नीचे थी।

लेकिन, तमाम मुश्किलों और परेशानियों को हराते हुए, दोनों ने अपने घरवालों को मनाया और साल 2020 में दोनों की धूम-धाम से शादी हुई। जिसके बाद इनकी एक प्यारी सी बेटी भी हुई। जिसका नाम मायशा रखा गया।

Education Qualifications

सायमा ने अपनी शुरवाती पढाई दिल्ली के ही एक प्राइवेट स्कूल से पूरी की। जिसके बाद, इन्होनें साल 2015 से 2017 तक दिल्ली के जामिआ हमदर्द कॉलेज से B.Sc Nursing की पढाई पूरी की।

SchoolPrivate School of Delhi
CollegeJamia Hamdard, Delhi
DegreePost Basic B.Sc Nursing

Read Also: Ratan Chauhan Gender (Boy or Girl), Age, Husband, Income & More

Shy Styles Height, Weight & Figure

Heightin feet – 5’1″ ft
in cm – 155.48cm
in meters – 1.5m
Weight55Kg
FigureN/A
Eye ColorBlack
Hair colorBlack & Brown

Social Media

एक यूटूबर होने के साथ-साथ Saima Qadri एक social media influencer भी हैं। इनकी इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी काफी अच्छी फैन-फॉलोविंग हैं। इनके इंस्टाग्राम पर 350k से ज्यादा फोल्लोवेर्स हैं और फेसबुक पर भी 10 हज़ार से ज्यादा फोल्लोवर्स हैं।

Instagram ID@shystyles2109
Facebook ID@saima.qadri.509
Snapchat IDN/A

Read Also: Soniya Meena Age, Height, Husband, BF, Lovestory, Income & More

Youtube channels

Saima ने 5 सालों तक अपने पहले youtube channel “Shy Styles” पर काफी मेहनत की और उसे एक अच्छे मुकाम पर पहुंचाया। जिसके बाद अपनी पर्सनल लाइफ को शेयर करने के लिए, इन्होनें अपने vlog channel “ShyStyles Vlogs” की शुरवात की जिस पर अभी 700k से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं।

Channel 1Shy Styles
Channel 2ShyStyles Vlogs

Saima Qadri Income & Net Worth

आपने ये तो जान लिया की Saima, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर कितनी पॉपुलर हो चुकी हैं। इसी पॉपुलैरिटी के कारण, इन्हे कई brands की sponsorships और deals मिलती रहती हैं। जिससे ये महीने का 2 लाख से 4 लाख रुपए तक कमा लेती हैं।

Income per month2 Lakh – 4 Lakh (in Rs)
Net WorthUnder Calculation

Read Also: Ankita Sahigal (School ki Bhabhi) Age, Boyfriend, Income, Wiki & More

Contact Details

Contact NumberNot Available
Whatsapp NumberNot Public
E-Mailqadrisaima16@gmail.com

Hobbies & Favorites

Favorite ActorKartik Aryan
Favorite ActressAlia Bhatt
Favorite FoodJunk Food
Favorite PlaceNot Known
HobbiesMakeup,
Dancing,
Videography

Read Also

Leave a Comment

Why Overwatch 2 Fans Are Flocking to Gundam Evolution Prince George, Sticks His Tongue Out At The Funeral उर्फी जावेद का नया लुक आया सामने, बैकलेस ग्रीन ड्रेस में नज़र आई TMC Leader नुसरत जहान की hot photos हुई वायरल फाइल पेपर से बनी ड्रेस पहने घूमने निकली उर्फी जावेद, वीडियो हुई वायरल