Lallantop Owner Saurabh Dwivedi Wiki, Biography in Hindi, Wife, Age, Career Story & more

Saurabh Dwivedi Wiki : हेलो दोस्तों, इस पोस्ट में हम भारत के कुछ चुनिंदा निष्पक्ष और बेबाक पत्रकारों में से एक “saurabh dwivedi biography in Hindi” पढ़ने वाले हैं। 

इस पोस्ट में “Lallantop” youtube channel owner – Saurabh dwivedi के जीवन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण एवं रोचक जानकारियां जैसे – इनकी family, wife name, early life story, success story, wiki इत्यादि की भी चर्चा की गई हैं। 

Read Also :

Lallantop Owner Saurabh Dwivedi Wiki, Biography in Hindi, Wife, Age, Career Story & more

Quick biography of Saurabh Dwivedi :

NameSaurabh Dwivedi
Date of Birth22 April 1983
BirthplaceChamari (Village), Bundelkhand
Father’s NameRavikant Dwivedi
Mother’s NameN/A
BrotherAbhay Dwivedi
Sisternone
WifeGunjan Dwivedi
ProfessionYoutuber
Anchor
Host
Famous ForFounder of
“Lallantop”
Age38 Years (in 2021)

Saurabh Dwivedi Information – Birthday, Family, Father’s Name :

Lallantop Anchor Saurabh Dwivedi का जन्म 22 अप्रैल 1983 को बुंदेलखंड (उत्तरप्रदेश) के चमारी गाँव में एक ब्रह्मण परिवार में हुआ था। सौरभ द्विवेदी के पिता का नाम रविकांत द्विवेदी था जो BJP से जुड़े हुए थे। 

एक माध्यम वर्गीय परिवार का सदस्य होने के कारण, इनका बचपन थोड़ी कठिनाइयों में गुज़रा। लेकिन, इन्होने कभी भी हार नहि मानी और लगातार अपने लक्ष्य की और बढ़ते चले गए। 

Read Also :

Personal Info :

ReligionHinduism
CasteBrahmin (Dwivedi)
NationalityIndian

Saurabh Dwivedi Education – School & Colleges :

सौरभ ने अपनी शुरवाती पढाई तो अपने गांव चमारी के ही एक विद्यालय से पूरी की। लेकिन, अपनी कॉलेज की पढाई के लिए इन्होने कानपूर के एक कॉलेज को चुना।

तब गणित विषय से अपनी पढाई पूरी करने के बाद भी, सौरभ को ये पता नहीं था की अब आगे उन्हें ज़िन्दगी में क्या करना चाहिए?

इसी बिच सौरभ की दिलचस्पी हिंदी साहित्य और बॉलीवुड फिल्मों में बढ़ने लगी। और यही रूचि इनकी सफलता का एक बहुत बड़ा कारण बनी। 

SchoolSaraswati Shishu Mandir, Orai
Pandit Deen Dayal Upadhyay Sanatan Dharm Vidhyalay, Kanpur
CollegeDayanand Vedic College, Orai
JNU
IIM
DegreeM.A. in Hindi Literature
Diploma in mass communication

Read Also :

Physical Appearance :

Heightin feet – 5’8″ft
in cm – 176.78 cm
in meters – 1.76m
Weight67 kg (approx)
Eye ColorBlack
Hair colorBlack

How Saurabh Dwivedi became Journalist – Succes Story : 

एक बार सौरभ के कॉलेज प्रोफेसर ने इनके द्वारा लिखे गए निबंध को पढ़ा और पढ़ते ही प्रभावित हो गए। साथ ही प्रोफेसर ने इन्हें नसीहत देते हुए कहा की – तुम्हारी सोचने और लिखने की कला बहुत ही प्रभावशाली हैं। तुम, एक अच्छे पत्रकार बन सकते हो। 

तब खुश होकर सौरभ ने दिल्ली की ट्रैन पकड़ी और “JNU” जाकर हिंदी साहित्य में MA की डिग्री ली। ये यही नहीं रुके और अपनी मेहनत के दम पर “Indian Institute of Mass Communication” से डिप्लोमा भी किया। 

Read Also :

Starting days of his career :

Worked in
ABP News
Navbharat Times

पत्रकारिता के क्षेत्र में इतनी पढाई करने के बाद सौरभ एक पत्रकार बनने के लिए बिलकुल तैयार थे। पढाई के अलावा सौरभ के कनपुरिया अंदाज़ में बोलने के तरीके और टैलेंट के दम पर इन्हे नौकरी मिल गई। 

शुरवात में तो सौरभ ने 3 सालों तक ABP News में इंटर्नशिप की और उसके बाद ये नवभारत से जुड़ गए। 

लेकिन, कुछ समय बाद ही इन्होने नवभारत से भी स्तीफा दे दिया और अगले 3 सालों तक “दैनिक भास्कर” में  काम किया।

How “Lallantop” Started?

इतने TV News channel पर काम करने के बाद भी सौरभ द्विवेदीजी को मज़ा नहीं आ रहा था। तब साल 2016 में सौरभ ने “Lallantop” नामक web-portal की शुरवात की। 

फिलहाल लल्लनटॉप, भारत के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित news sourcce के रूप में जाना जाता हैं। 

Read Also :

Lallantop Wiki / History :

Starting Year2016
Lallantop channel subscribers19 Million

क्या करता हे लल्लनटॉप ?

लल्लनटॉप पर कुछ ख़ास लोगो की टीम मिलकर भारत समेत दुनिया में चल रहे राजनैतिक, सामाजिक और अन्य तरह के मुद्दों का विश्लेषण करते हैं। 

साथ ही ये सामाजिक जागरूपता पर केंद्रित कंटेंट भी बनाते हैं। 

Read Also:

Family Details / Girlfriend / Affairs / Marriage – 

Marital StatusMarried
Wife’s NameGunjan Dwivedi
Girlfriend’s NameN/A
CrushN/A
Son’s NameNot Known
Daughter’s NameGaura

Saurabh Dwivedi Wife :

साल 2010 में सौरभ ने अपनी बचपन की दोस्त “गुंजन” के साथ शादी की। और एक सुखी वैवाहिक जीवन की शुरवात की। 

सौरभ बताते हैं की उनके जीवन के हर फैसले में वो अपनी पत्नी से चर्चा ज़रूर करते हैं। 

Read Also :

Social Media ID’s :

Instagram ID@saurabhtop
Facebook ID@SaurabhDwivediofficial
Twitter ID@saurabhtop
WebsiteLallantop.com
Linkedin IDSaurabh Dwivedi
YouTube ChannelLallantop

Address of Saurabh Dwivedi :

HometownChamari Village (UP)
Current location (Address)Noida, UP

Read Also :

Salary / Net Worth :

Salary per month1,00,000Rs – 5,00,000Rs
Net Worth2Cr to 10Cr INR

Contact Details :

Contact Number0120-4807100
WebsiteTheLallantop.com
E-MailN/A

Read Also :

Awards and Achievement :

Awards“Best Anchor at digital news channel” – ENBA 2019
AchievementDigipub Award in 2017

Hobbies and Favorites :

Favorite ActorSalman Khan
Favorite ActressN/A
Favorite SportCricket
Favorite FoodAll Veg Food
Favorite PlaceN/A
HobbiesAnchoring
Political Discussion

Read Also :

Final Words on Saurabh Dwivedi Wiki / Biography :

तो दोस्तों, आज के इस दौर में जब पत्रकारिता और पत्रकारों को कुछ राजनैतिक दल केवल अपने निजी स्वार्थ के लिए उपयोग करते हैं। वहीं, सौरभ द्विवेदी जैसे निष्पक्ष और ईमानदार पत्रकारों के बारे में जानना बेहद ज़रूरी हैं। 

अगर हमसे सौरभ द्विवेदी के सन्दर्भ में कोई जानकारी आहुति रह गई हो तो हमें comments में ज़रूर बताएं। 

धन्यवाद!!

Read Also :

8 thoughts on “Lallantop Owner Saurabh Dwivedi Wiki, Biography in Hindi, Wife, Age, Career Story & more”

Leave a Comment

Why Overwatch 2 Fans Are Flocking to Gundam Evolution Prince George, Sticks His Tongue Out At The Funeral उर्फी जावेद का नया लुक आया सामने, बैकलेस ग्रीन ड्रेस में नज़र आई TMC Leader नुसरत जहान की hot photos हुई वायरल फाइल पेपर से बनी ड्रेस पहने घूमने निकली उर्फी जावेद, वीडियो हुई वायरल