Crypto Market में हुई बड़ी गिरावट, पिछले 7 दिनों में बिटकॉइन 30% और एथेरेयम 40% गिरा

Cryptocurrency में आई इस तूफानी गिरावट के पीछे Terra Luna और Celcius Network को ज़िम्मेदार बताया गया हैं।

बिटकॉइन फ़िलहाल 17 लाख रुपए के आस-पास ट्रेड कर रहा हैं। लेकिन, ठीक एक हफ्ते पहले इसकी कीमत 25 लाख रुपए तक थी।

आने वाले दिनों में मार्केट एक्सपर्ट्स ने क्रिप्टो प्राइसेज में और अधिक गिरावट की संभावना जताई है

Ethereum में तो बिटकॉइन से भी ज्यादा गिरावट दर्ज की गई।  Ethereum भी पिछले 7 दिनों में 1700$ से 1000$ पर आ गया हैं। 

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ethereum की कीमत आज $1,154 (लगभग 90,115 रुपये) पर ट्रेड कर रही थी.

सबसे बड़ी दो क्रिप्टोकरेंसी के साथ-साथ अन्य पॉपुलर ऑल्टकॉइन्स जैसे - Binance Coin, Solana, Polkadot और Avalanche भी भरी गिरावट का सामना कर रहें हैं।

लेकिन, Dogecoin में 10 प्रतिशत के इजाफे के साथ बड़ा उछाल देखा गया. वहीं, Shiba Inu में 5 प्रतिशत का इज़ाफ़ा हुआ।

लेकिन, एक्सपर्ट्स के मुताबिक बिटकॉइन की कीमत 12000$ तक भी जा सकती हैं।